Etawah News: मलाजनी पर शीघ्र ही बड़ा चौराहा बनाए जाने की मांग ।
संवाददाता आशीष कुमार
इटावा युवा नेता कुलदीप कुमार शाक्य ने जिलाधिकारी श्रुति सिंह को संबोधित एक ज्ञापन उनके कार्यालय में सौंपकर हाईवे स्थित मलाजनी चौराहे पर बड़ा चौराहा बनाए जाने की मांग की है।
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कुलदीप कुमार शाक्य ने ज्ञापन में कहा है कि मलाजनी मोड़़ इटावा मुख्यालय से 12 किलोमीटर व जसवंतनगर की तरफ से 4 किलोमीटर इटावा की ओर बहुत ही व्यस्ततम हाईवे है। इस हाईवे से दक्षिण की तरफ वाया भतौरा होते हुए कचौरा घाट मार्ग से मिलता है जिसकी लंबाई 6 किलोमीटर है इसी तरह से उत्तर की ओर बाया मलाजनी नगला चेतराम होकर बैदपुरा इटावा मैंनपुरी संपर्क मार्ग से जुड़ता है। हाईवे पर कई जगह बड़े चौराहे बनाए गए हैं इसी तरह हाईवे स्थित मलाजनी चौराहे से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं स्कूल कॉलेज भी आते-जाते हैं और बड़े चौराहे की आवश्यकता है। उन्होंने शीघ्र ही बड़ा चौराहा बनाए जाने की मांग की है।