Etawah News: अर्धनग्न अवस्था में अज्ञात युवक का शव मिला

संवाददाता महेंद्र बाबू
इटावा: लवेदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ददोरा रोड स्थित ग्राम डबहा के पास विधीपुरा रजबहे की झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का अर्धनग्न शव मिला। खेलने के लिए जा रहे बच्चों ने उसका शव देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी। मृतक की उम्र 30 वर्ष के करीब आंकी गई। शरीर पर केवल अंडरवियर था और पीठ पर कुछ निशान थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसका शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शिनाख्त के लिए आसपास क्षेत्र में सूचना भेजी। इसके बाद मौके पर सीओ चंद्रपाल सिंह, डॉग स्क्वॉड व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलित किए।
शव मिलने के मामले में डॉग स्क्वॉड से भी कोई सफलता नहीं मिली। खोजी कुत्ता घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित एक निजी नलकूप पर बार गया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। अब इस मामले में शव की शिनाख्त प्राथमिकता होगी जिससे आगे की जांच कार्रवाई की जा सके।