Etawah News: सब्जी विक्रेता की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: जनपद में थाना बढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत सब्जी विक्रेता की अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या कर देने के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का फॉरेंसिक टीम के द्वारा निरीक्षण कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मृतक कृष्ण कुमार उर्फ जुगाड़ू पुत्र स्वर्गीय भिखारी लाल की पत्नी ने बताया कि उनका पति सब्जी की फेरी लगाकर घर का गुजारा करता था बीती देर रात किसी का फोन आने पर वह कुछ देर में बापिस आने की बात कहकर घर से बाहर गए थे लेकिन रात भर घर बापिस नही आये आज सुबह सूचना मिलने पर हम लोगो ने रेलवे ट्रैक पर आकर उनके शव की शिनाख्त की है। उनका मोबाइल फोन भी शव के पास ही पड़ा मिला है शरीर और चोट के निशान है उनकी हत्या कर शव को उदीमोड़ रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है। घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रशांत कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह थाना बढ़पुरा पुलिस को उदी रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा मिला है।
मृतक की शिनाख्त बाहुरि निवासी कृष्ण कुमार उम्र पच्चीस वर्ष के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक वह रात में किसी के फोन आने पर घर से निकला था परिजनों के द्वारा हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने की आशंका जताई गई है। मृतक के शव के पास मोबाइल फोन पड़ा मिला है घटना स्थल का फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा पुलिस के द्वारा किया जाएगा।