रिषीपाल सिंह । जनपद इटावा के थाना बकेवर चौकी क्षेत्र लखना में भोगनीपुर नहर में सतीश चंद्र की बगिया के सामने बहता हुआ एक अज्ञात युवक का शव मिला, जिसकी उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच होगी। मृतक ने गुलाबी रंग का कुर्ता पूरी बाह का,सफेद रंग का पायजामा पहने हुए था, शव की शिनाख्त विमल दोहरे पुत्र वृन्दावन दोहरे निवासी ककरईया थाना बकेवर के रूप में हुयी है उक्त व्यक्ति अपनी बहन के यहां मानिकपुर विशू में रहता था।

जो कि विगत 10 दिन से गायब था । मृतक के परिवारीजन से सम्पर्क कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र में यह लगातार दूसरी घटना है।