
विनय कुमार इटावा । थाना बकेवर के अंतर्गत भरथना रोड स्तिथ कमरान न्यू धर्म कांटा पर शिवदत्त सिंह पुत्र मंगल सिंह की 9 अगस्त की रात 11 से 1 बजे के बीच की घटना बताई जा रही है । सुबह कुछ लोगो ने धर्म कांटे के पीछे आम के पेड़ पे शव लटकने की जानकारी दी।
वहीँ युवक के पिता और घर वालो का कहना है की शिव दत्त कमरान धर्म कांटे पर रात में चौकीदारी का काम करता था जिनके मालिक का नाम दिलशाद पुत्र इरशाद निवासी बकेवर है । युवक रात को वहीँ पर रुकता था। उस दिन शाम को तीन युवक करीब 6:00 शाम को घर आये और पुत्र को साथ मे चलने को कहने लगे लगे जो नाम पूछने पर अंकुर, अभिषेक, अविनास बातए और कहने लगे आज के बाद कभी नही आऊँगा पुत्र को साथ लेकर चले गए।
युवक के शरीर पर चोट के निशान भी पाये गए है एवं गले मे केविल तार से फाँसी लगा शव पेड़ से वरामद किया गया है। पिता और परिवार के लोगो का कहना है की उनके पुत्र की हत्या की गई है तथा पुलिस प्रशासन से मामले सघन जाँच कर दोषियों के खिलाफ सख्त करवाई की मांग की है।