अपराधइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : थाना बकेवर के भरथना रोड स्तिथ कमरान न्यू धर्म कांटा पर दलित युवक की मारपीट कर पेड़ पर फाँसी लगाकर की हत्या

विनय कुमार इटावा । थाना बकेवर के अंतर्गत भरथना रोड स्तिथ कमरान न्यू धर्म कांटा पर शिवदत्त सिंह पुत्र मंगल सिंह की 9 अगस्त की रात 11 से 1 बजे के बीच की घटना बताई जा रही है । सुबह कुछ लोगो ने धर्म कांटे के पीछे आम के पेड़ पे शव लटकने की जानकारी दी।

Etawah up

वहीँ युवक के पिता और घर वालो का कहना है की शिव दत्त कमरान धर्म कांटे पर रात में चौकीदारी का काम करता था जिनके मालिक का नाम दिलशाद पुत्र इरशाद निवासी बकेवर है । युवक रात को वहीँ पर रुकता था। उस दिन शाम को तीन युवक करीब 6:00 शाम को घर आये और पुत्र को साथ मे चलने को कहने लगे लगे जो नाम पूछने पर अंकुर, अभिषेक, अविनास बातए और कहने लगे आज के बाद कभी नही आऊँगा पुत्र को साथ लेकर चले गए।

Etawah News

युवक के शरीर पर चोट के निशान भी पाये गए है एवं गले मे केविल तार से फाँसी लगा शव पेड़ से वरामद किया गया है। पिता और परिवार के लोगो का कहना है की उनके पुत्र की हत्या की गई है तथा पुलिस प्रशासन से मामले सघन जाँच कर दोषियों के खिलाफ सख्त करवाई की मांग की है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स