Etawah News: प्रदेश में पंचायत सहायक के रूप में होने वाली भर्ती को लेकर CSC संचालक नाराज

ब्यूरो संवाददाता इटावा
इटावा: योगी सरकार के इस फैसले से प्रदेश में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (CSC)के जो संचालक है वह काफी नाखुश नजर आ रहे हैं। अगर संचालकों की मानें तो इस लॉलीपॉप भर्ती के खिलाफ CSC संचालक प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कोर्ट की शरण ले सकते है उनका कहना है कि सरकार हम सभी संचालकों से पिछले आठ साल से फ्री में सरकारी सेवाओं का लाभ जनता को दिलाती आ रही है और हम सभी को इस भर्ती के लिये आस्वासन देते आ रही है, लेकिन आज चुनाव नजदीक देख इसे लॉलीपॉप के रूप में भर्ती का नाम दे कर भोली-भाली जनता को लुभाने के साथ-साथ CSC संचालको का हक भी छीन रही है, जिससे संचालन नाराज नजर आ रहे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ कई जिलों में सीएससी संचालको के जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिए हैं।
इटावा सीएससी संचालक 29 जुलाई को जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगें
इटावा के सभी सीएससी संचालकों ने पंचायत सहायकों की भर्ती में प्राथमिकता ना दिए जाने पर कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को इटावा मुख्यालय कचहरी स्थित जिला अधिकारी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नाम ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय को प्रस्तुत किया जाएगा। यह सूचना जिला सीएससी संचालक संगठन ने दी है जिसमें जिले पर सभी सीएससी संचालकों से ज्ञापन देते समय उपस्थित रहने का आग्रह भी किया गया।
ज्ञापन देने के बाद यदि ज्ञापन की मांगों पर प्रदेश स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती तो जल्द ही पूरे प्रदेश के सभी संचालक एक साथ होकर न्यायालय की शरण के लिए भी तैयार रहेंगे।