Etawah News: शिवपाल यादव के दरबार में लगी टिकट के दावेदारों की भीड़

ब्यूरो संवाददाता
इटावा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने अपने चौगुर्जी स्थित आवास पर सैंकड़ों कार्यकर्ताओं से मिले। इसमें अधिकतर जिले भर के अध्यक्ष पद, पंचायत पद के दावेदार दिखाई दिए। इस मौके पर सपा नेता शिवपाल सिंह ने मीडिया बात करते हुए कहा निकाय चुनाव के लिये सपा पूरी तरह तैयार है। एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और निकाय की सभी सीटों पर एक बार फिर सपा चुनाव जीतेगी।
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने एक बार फिर मिले मुलायम कांशीराम हवा में उड़ गए ….. के नारे को हवा दी है। इस पर कहा कि इस तरह के नारे हमेशा बसपा के लोग देते रहे हैं और बसपा के ज्यादातर नेता अब भाजपा में है। इन लोगों ने एक नारा और दिया था तिलक तराजू और तलवार इनको मारो …. चार और इसके बाद भी भाजपा से मिलकर 3 बार सरकार बनाई। ये लोग ऐसे नारे लगाते हैं और भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाते हैं, क्या भाजपा सरकार ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगी। शिवपाल सिंह ने कहा कि आगरा में चल रही कथा में कथावाचक रामभद्राचार्य ने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अपमानजनक नारे लगवाने पर कहा कि भाजपा सरकार नेता जी को पद्मभूषण सम्मान दे रही है तो ऐसे लोगो पर भाजपा सरकार कार्रवाई करे। जनता ने नेताजी को नेता बनाया है और मैं जनता को बधाई देना चाहता हूं।