संवाददाता महेंद्र बाबू
इटावा: सफारी पार्क में लॉयन सफारी को खोला जा रहा है इसकी उल्टी गिनती शुरु हो गई है। नये वर्ष में पर्यटक सफारी में शेरों का दीदार कर सकेंगे। हालांकि पहले इसे अक्टूबर में ही खोला जाना था लेकिन कोरोना के चलते इसमें देर हो गई अब पर्यटकों के लिए लॉयन सफारी नये वर्ष का तोहफा होगा। पहले चरण में यहां आने वाले पर्यटकों को पांच शेरों के दीदार कराए जाएंगे।
खास बात यह है कि लॉयन सफारी तो इटावा सफारी पार्क के मुख्य आकर्षणों में शामिल है लेकिन इसे अभी तक पर्यटकों के लिए खोला नही गया है। पर्यटकों को शेरों के दीदार नहीं हो पाने से उनमे मासूयी रहती थी ।अब लॉयन सफारी को भी खोले जाने की तैयारी चल रही है जो अंतिम चरण में है।

इसके चलते नये वर्ष पर पर्यटकों को शेरों के दीदार होंगे और पर्यटकों का लम्बे समय से चला आ रहा इंतजार भी खत्म हो जाएगा। लॉयन सफारी 50 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली है अब दीवार बनाकर इसके 27 हेक्टेयर हिस्से को अलग किया गया है और यहीं पर पर्यटकों को शेरों के दीदार होंगे। खास बात यह होगी कि शेर खुले में विचरण करेंगे ओर पर्यटक बन्द गाडियों से शेरों के दीदार करेंगे। पहले चरण में पांच शेरों को छोड़ा जाएगा जिनके दीदार पर्यटक कर सकेंगे इनके लिए पांच शेरों का चयन भी कर लिया गया है। बाद में लॉयन सफारी में खोले जाने वाले शेरों की संख्या में बढ़ोत्तरी भी की जा सकती है। इस संबंध में सफारी के डायरेक्टर राजीव मिश्रा का कहना है कि लॉयन सफारी को खोलने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गईं हैं, जो कमी है वह भी जल्द पूरी कर ली जाएगी और नये वर्ष में पर्यटको को शेरों के दीदार होंगे।
इन शेरों के होंगे दीदार शिम्बा, सुल्तान, भरत, रुपा व सोना।
सभी की जन्मभूूमि हैं इटावा
लॉयन सफारी को खोलने के साथ ही पांच शेरों शिम्बा, सुल्तान, भरत, रुपा व सोना को पर्यटकों के दीदार के लिए छोड़ा जाएगा। खास बात यह है कि इन सभी की जन्मभूमि इटावा की लॉयन सफारी ही है। इन सभी को शेरनी जेसिका ने लॉयन सफारी में जन्म दिया है और अब इटावा तथा बाहर से आने वालेपर्यटक इटावा में ही जन्म लेने वाले इन शेरों के दीदार करेंगे।
कोरोना के कारण भी हुई देरी
लॉयन सफारी को खोले जाने के काम में सफारी में कोरोना संक्रमण के चलते देरी हुई। सफारी के तत्कालीन डायरेक्टर वीके सिंह, डिप्टी डायरेक्टर सुरेश चन्द राजपूत सहित 19 कर्मचारियों और उनके 7 परिजन कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। उन्हे होम आइसोलेशन में जाना पड़ा इसके चलते लॉयन सफारी का कामकाज भी प्रभावित हुआ और इसे पर्यटकों के लिए खोले जाने के काम मे देरी हो गई