Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: दीक्षांत समारोह का आयोजन, कविता चौधरी को मिला सर्वांग सर्वोत्तम का खिताब

ब्यूरो संवाददाता

इटावा: पुलिस लाइन्स में बुधवार को 204 महिला कांस्टेबल रिक्रूट ने पासिग आउट परेड में भाग लिया। आइजी जोन प्रशांत कुमार ने दीक्षांत परेड समारोह की सलामी ली। जनपद को इन महिला रिक्रूटों में से 56 कांस्टेबल उपलब्ध होंगे। इन सभी को एसएसपी जय प्रकाश सिंह द्वारा शपथ भी ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर संबोधित करते हुए आइजी जोन प्रशांत कुमार ने कहा कि महिला रिक्रूटों ने कठिन प्रशिक्षण के बाद पासिग आउट परेड में भाग लिया है। यह अच्छी बात है कि यह प्रशिक्षण उनके आगे काम आएगा। उन्होंने उन माता पिता को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने अपनी बेटियों को यहां पर पुलिस की नौकरी के लिए भेजा। इससे पूर्व महिला रिक्रूटों द्वारा पीएसी के बैंड की धुन के बीच शानदार परेड का प्रदर्शन किया गया। जिलाधिकारी श्रुति सिंह भी इस अवसर पर मौजूद रहीं। एसएसपी जय प्रकाश सिंह, एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, सीओ सिटी अमित सिंह, सीओ चकरनगर राकेश वशिष्ठ, आरटीसी प्रभारी द्रविण कुमार सिंह मौजूद रहे। संचालन पद्मा त्रिपाठी ने किया।

Etawah News: Convocation organized, Kavita Chaudhary got the title of the best

पुलिस लाइन्स में संचालित आरटीसी दिनांक 28 जून 2021 को प्रारंभ हुई थी। कुल 204 प्रशिक्षु महिला आरक्षियों द्वारा प्रशिक्षण की समाप्ति के बाद आंतरिक विषय व बाह्य विषय की अंतिम परीक्षाएं संपन्न कराई गई थीं। सभी प्रशिक्षु महिला आरक्षी उत्तीर्ण हुईं। इनमें कविता चौधरी बाह्य व अन्त: विषय एवं साक्षात्कार में सर्वांग सर्वोत्तम घोषित की गईं। क्षमा सैनी अन्त: विषय में सर्वोच्च कैडेट, कविता चौधरी बाह्य विषय में सर्वोच्च कैडेट, रूमी तंवर प्रथम प्रश्न पत्र, सोनिया द्वितीय प्रश्न पत्र, संजू तृतीय, सगुफ्ता नाज चतुर्थ, क्षमा सैनी पंचम, कविता चौधरी षष्ठम, माधवी शर्मा सप्तम, अर्चना राजपूत अष्टम, कविता चौधरी आइटी में सर्वोच्च कैडेट, कु. मिथिलेश पीटी में सर्वोच्च कैडेट, कविता चौधरी परेड कमांडर प्रथम, रिया चौधरी परेड कमांडर द्वितीय, नेहा सिद्धू, परेड कमांडर तृतीय रहीं।

 

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स