संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: नेशनल हाईवे पर मॉर्डन तहसील के सामने चावल से भरा कंटेनर ट्रक पलट गया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। विवरण के अनुसार राजस्थान के किशनगढ़ निवासी कंटेनर ट्रक संख्या RJ 42 G A 0099 चालक शैतान सिंह पुत्र हरदेव सिंह ने बताया वह प्रयागराज से चावल

लादकर करनाल हरियाणा के लिए जा रहा था तभी वह जैसे ही जसवंतनगर के मॉडर्न तहसील के पास हाईवे पर बने कट से एक बाइक सवार अचानक तेजी से निकल पड़ा। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक बीच डिवाइडर से टकरा गया और पलट कर दो हिस्से हो गए। कंटेनर में भरी चावल की बोरियां दूर तक हाईवे पर बिखर गई। ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही बड़ा हादसा होने से बच गया।