Etawah News: सीडीओ इटावा के बचाव में उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, धरने को बताया अबैध।

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा: कचहरी परिसर में सीडीओ की कार्यशैली से नाराज ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारी आंदोलन कर रहे है। सीडीओ इटावा के बचाव में उतरे कांगेस कार्यकर्ताओ के कहा कि आज मालूम हुआ है कि जनपद इटावा के भ्रष्टाचार की जड़ ग्राम पंचायत मंत्री और ग्राम प्रधान, पंचायत सेवक, सच्चे और ईमानदार मुख्य विकास अधिकारी के खिलाफ आंदोलन कर रहे है ऐसा प्रतीत होता है कि भ्रष्टाचार की जंग अब सच्चे और ईमानदार व्यक्तियों के खिलाफ एकजुट होकर भ्रष्टाचारी लड़ेंगे । जबकि हकीकत यह है कि ग्राम पंचायत मंत्री, ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक आदि निचले स्तर पर भ्रष्टाचार में संदिग्ध है इनके खिलाफ अगर जनता आंदोलन को उतर आई तो मैं यह मानता हूं 99% पंचायत मंत्री, ग्राम सेवक, पंचायत सेवक और ग्राम प्रधान जेलों में होंगे सच्चे और ईमानदार मुख्य विकास अधिकारी इटावा को जिस तरीके से भ्रष्टाचारियों का गठजोड़ आंदोलन की धमकी देता है ऐसे गठजोड़ के खिलाफ आम जनता को लड़ाई लड़नी पड़ेगी
उक्त आरोप लगाते हुए समाजसेवी जगदीश प्रसाद सिंह, रामकुमार सविता ने कहा अगर ग्राम पंचायत मंत्री ग्राम प्रधान पंचायत सेक्रेटरी, रोजगार सेवक पंचायत मित्र, एकजुट होकर आंदोलन किया ग्राम पंचायतों की जनता इनके खिलाफ लामबंद होकर ईट का जवाब पत्थर से देगी सबसे पहले ग्राम पंचायतों के आम नागरिक कौन है माननीय मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए कहा ऐसे भ्रष्टाचार मैं सम्मिलित कर्मचारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई संज्ञान में लाएं जिससे जनपद इटावा जैसे महत्वपूर्ण जनपद में सच्चे और ईमानदार अधिकारी तैनात होकर आम जनता को लाभ पहुंचा सकें तथा सरकारी योजनाओं की लीपापोती करने वाले भ्रष्टाचारियों के गठजोड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर उन्हें पद मुक्त कर दिया जाए। अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जनपद इटावा के समस्त विकास खंड कार्यालय पर धरना देने को आम जनता मजबूर होगी तथा कराए गए विकास कार्यों की उच्च स्तरीय जांच करवा कर उनको कानून द्वारा दंडित किया जाना चाहिए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी साफ दिखाई देने लगेगा।