Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: पेट्रोल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान।

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा :- वर्तमान समय में देश में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर आम जनता त्राहि त्राहि कर रही है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के आह्वान पर व राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी के आह्वान तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के परामर्श पर जनपद इटावा में पेट्रोल पंपों पर बैठकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया बसरेहर स्थित पेट्रोल पंप पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जिला कांग्रेस के पदाधिकारी महासचिव आर बी पाल, उपाध्यक्ष रामकुमार सविता, शिव रतन सिंह कठेरिया महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष मेहरबान सिंह यादव कांग्रेस के नेता कमलेश वर्मा बीडीसी सदस्य राजकुमार शाक्य ने हस्ताक्षर अभियान का समर्थन करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार में महंगाई को लेकर आम जनता बेहद परेशान है

Etawah News: Congress workers launched a signature campaign regarding the rising prices of petrol and LPG.

सोनपाल नायक ने भी हस्ताक्षर अभियान का समर्थन किया वहीं पेट्रोल पंप पर तमाम किसानों, महिलाओ और वाहन चालकों ने सरकार की आलोचना की सभी का कहना है ऐसी जनविरोधी सरकार को एक पल भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है सभी ने हस्ताक्षर करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ही आज सरकार का विरोध कर रही है अन्य राजनीतिक दल घर पर बैठकर सिर्फ दिखावा कर रही हैं अंदर से भाजपा के साथ हैं जनता के साथ आज कोई खड़ा नहीं दिखाई देता है कांग्रेसी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो आज जनता की लड़ाई लड़ रही है कांग्रेश पार्टी के इस अभियान का समर्थन करते हुए आम नागरिको का कहना है समय आ गया अव कांग्रेस गांव गली में निकल कर जनविरोधी सरकार के खिलाफ आवाज उठाएं तथा जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंके तथा आम जनता की सरकार को लाने का कार्य करें। उपाध्यक्ष रामकुमार सविता ने कहा कि आज के समय मे दैनिक उपयोगी ईंधन की महंगाई इतनी ज्यादा हो गयी है कि आम जनता की पहुंच से बाहर है। जबकि कोरोना काल मे आम जनता को राहत मिलने के बजाय उनकी जेब पर डाका डाला जा रहा है। जो कि पूरी तरह से अनैतिक कार्य है जिसे केंद्र सरकार को तुरंत बड़े हुए पैसे वापस लेने चाहिए।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स