Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: बकेवर में कांग्रेस के केंदीय कार्यालय का उद्घाटन

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा: भरथना विधान सभा में केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन ऑब्जर्वर कल्पना मिश्रा जी ने किया। इस अवसर पर भरथना विधान सभा प्रत्याशी स्नेह लता दोहरे प्रदेश महामंत्री अनिल यादव जी ज़िलाध्यक्ष मल्खान सिंह यादव पूर्व ज़िलाध्यक्ष उदय भान सिंह यादव पी सी सी सदस्य सुभाष गुप्ता श्याम बाबू त्रिपाठी ब्लाक अध्यक्ष महेवा मनोज दीक्षित ब्लाक अध्यक्ष चकर नगर ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार सिंह परिहार ब्लाक अध्यक्ष भरथना यशपाल सिंह यादव प्रत्याशी पति एवम ज़िला उपाध्यक्ष संजय दोहरे ज़िला महासचिव आर वी पाल आलोक यादव ब्लाक महेवा शहनाज मंसूरी रजा मुहम्म्द मंसूरी ज़िला प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह राठोड सेवा दल से सरबर अली के साथ साथ सैकडों कार्य करता उपस्थित रहे सभी वक्ताओं ने स्नेह लता दोहरे को भारी मतों से जिताने का बीड़ा उठाया।