Etawah News: Common people did not get any relief in the budget: Ikrar Ahmed
संवाददाता: दिलीप कुमार
इटावा: बजट में आम लोगों को नजरअंदाज किया गया है घरेलू सामानों पर कोई भी ध्यान नहीं दिया गया व्यापारियों को इस बजट में कोई राहत नहीं दी गई आर्थिक पैकेज नहीं दिया गया, यह बजट आम लोगों की कमर तोड़ने वाला बजट है महंगाई को बढ़ावा मिलेगा और लोगों की आमदनी कम होगी।
बजट से खाद्य पदार्थ पर बुरा प्रभाव पड़ेगा गरीब लोगों की कमर तोड़ देगा बजट से आम जनमानस की आशाओं पर पानी फिरा है, कोरोना के कारण चौपट व्यापार के लिये टैक्स में कमी नहीं की गई है।यह बात अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला मंत्री इक़रार अहमद ने आम बजट पेश होने पर कही।