Etawah News: वाणिज्य कर विभाग ने 72 लाख की कर चोरी पकड़ी

संवाददाता विकास यादव
इटावा : वाणिज्य कर के एडीशनल कमिश्नर सत्य नारायण के निर्देश पर ज्वाइंट कमिश्नर एसआइबी हरीलाल प्रजापति की टीम ने कर चोरी के विरुद्ध अभियान चलाकर राहतपुरा से एक कारोवारी को पकड़कर 72 लाख की कर चोरी पकड़कर कार्रवाई की है।
ज्वाइंट कमिश्नर एसआइबी हरीलाल प्रजापति ने बताया कि असिस्टेंट कमिश्नर चरन सिंह व अरविद यादव के साथ राहतपुरा में सोमदेव ट्रेडर्स एवं कुशवाहा बिल्डिग मैटेरियल स्टोर पर औचक छापा मारा। जांच में पाया गया कि फर्माें द्वारा कोई वास्तविक व्यापार नहीं किया गया, लेकिन कागजों में करोड़ों की बिलिग कर दी गई तथा आईटीसी प्राप्त करके 72 लाख की फर्जी कारनामा करके कर चोरी की गई। यह कार्य कई फर्में बनाकर किया जाता रहा है। जिसमें वंशिका ट्रेडर्स व ईशू ट्रेडर्स आदि शामिल हैं। इस छापामारी में बड़े पैमाने पर रेकिट का पता चला है जिन पर भी कार्रवाई की जा रही है।