Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News:  स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाते स्वच्छ कर्मी        

संवाददाता आशीष कुमार

इटावा/जसवंतनगरः क्षेत्र के ग्राम धरवार मे स्वच्छता अभियान औधे मुॅह पडा हुआ है तथा सफाईकर्मी का काम सिर्फ स्कूलो के इ्रद ग्रिद तक सीमित रह गया है तथा गांव मे कूडे के ढेर कई कई माह से लगे हुये है और गंदगी व बदबू से बजबजा रहे है सफाई का कही कोई इंतजाम नही दिखाई दे रहा है     पत्रकारो के एक दल ने शनिवार को ग्राम धरवार का दौरा किया तो गांव मे चारो ओर गंदगी ही गदंगी देखने मे आई बही ग्रामीणो ने जिनमे खासकर महिलाए थी उन्होने गंदगी के उपर कडी प्रतिक्रियाए दी महिलाओ का कहना था कि सफाईकर्मी के अभाव मे घर के बाहर की नालिया उन्हे खुद साफ करनी पड रही है महिलाओ का कहना था कि प्रधान और सेकेटरी उनकी कोई बात नही सुनते है और सफाईेकर्मी महीनो से गांव की गलियो मे नही आया है मीरा देवी, बेबी, बिरमा, इन्द्रबती, नीलम, मीना, गीता, बैकुंठी, अशोक, संतोष, सुरेन्द्र, बेदपाल, मनोज, मुकेश, राजेश, अर्जुन सिंह, अवधेश, आदि शामिल है

गांव मे सफाई का आलम यह है कि कूडेदान तक कूडे के ढेरो पर औधे पडे हुये है और लगता है कि बह काफी लम्बे अरसे से इसी स्थिति में पडे हुये है कही कही कूडेदान महीनो से साफ नही किये गये है और उपर तक भरे हुये पडे हुये है नालियो के किनारे जगह जगह कीचड भरी हुई है उसे देखकर ही यह आभास होता है कि सफाईकर्मी गांव मे कतई दिलचस्पी नही ले रहा है ज्यादातर गलियो मे निवास करने वाले ग्रामीण गंदगी से ज्यादा परेशान है इस गंदगी के कारण गांव मे मच्छरो का प्रकोप भी काफी वढ गया है जिससे गांव मे विभिन्न प्रकार की मच्छर जनित रोग व सक्रामक रोगो के फैलने का ग्रामीणो को डर सता रहा है

गांव के प्राथमिक स्कूल मे हेडमास्टर के अलावा बाकी शिक्षक मौजूद मिले स्कूल साफ सुधरा था तथा हेडमास्टर के बारे मे बताया गया कि वे इटावा डाइट पर काम से गये है इसी प्रकार जूनियर हाईस्कूल मे साफ स्वच्छता तो दिखाई दी साथ ही गांव के बच्चे भी बहां पर मैदान मे खेलते कूदते दिखाई दिये गांव मे स्थिति दोनो तालाब गंदगी व बदबू से अटे पडे है उनकी सफाई की कोई व्यवस्था नही दिखाई दी तालाबो के आसपास के निवासी बहां पर गदगी व सडांद से काफी व्यथित दिखाई दिये उन लोगो का कहना था कि कई बार शिकायते किये जाने के बाबजूद उनके घरो के आसपास स्वच्छता अभियान नही चलाया गया और अधिकारी किसी भी बात को सुनने को तैयार नही है

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स