Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: सिटीकार्ट मॉल का हुआ शुभारंभ

संवाददाता महेंद्र बाबू
इटावा : जिला मुख्यालय इटावा शहर के स्थानीय शास्त्री चौराहे के समीप आज सिटी कार्ट माल का शुभारंभ किया गया।एक ही छत के नीचे छोटे बच्चों से लेकर बड़ों के जरूरत का तकरीबन सारा सामान मौजूद है।सिटीकार्ट मॉल के स्टॉफ से मिली जानकारी के मुताबिक आज पूजा पाठ कर मॉल का शुभारंभ किया गया है।आगामी तिथि को अधिकारिक उद्धघाटन किया जायेगा।
आगें बताना लाजमी होगा कि पिछलें कुछ सालों में शहर के बाजार में मॉलों की संख्या बढ़ी है।जिससें उस साईड के लोगों को खरीदारी करनें में काफी आसानी होती है।
लेकिन सदर इलाके बाजार में रह रहें लोगों के लिए सिटीकार्ट मॉल का शुभारंभ होना काफी सुखद साबित हो सकता है।लेकिन फैशन के इस दौर में आगें देखना बेहद दिलचस्प होगा कि शहर में मॉल खुलने के इस रेस में कौन सा मॉल ग्राहकों को अपनी सेवा से संतुष्ट कर पाता है।