Etawah News: Child Health Workshop Organized at Saifai University
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: उत्तर प्रदेश आयु विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के कम्यूनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट के द्वारा डा0 संदीप कुमार के अगुवाई मे एक वर्कशाप का आयोजन कराया गया। इस वर्कशाप का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डा. प्रभात सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान उपकुलपति डा. रमाकान्त यादव, चिकित्सा अधिक्षक डा. एस. पी. सिंह, संकाय अध्यक्ष डा. पी. के. जैन, डा. पी संदीप कुमार (HOD, कम्यूनिटी मेडिसिन) , स्त्री रोग विभाग , बाल रोग विभाग स्वम संज्ञाहरण विभाग के चिकित्सक उपस्थित रहे। वर्कशाप का विषय “ट्रेनिंग फोर मैनेजमेंट आफ मैटर्नल, न्यू बार्न एंड चाइल्ड हेल्थ कम्प्लीकेशन” था। इस वर्कशाप मे मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, फरुखाबाद एवम अन्य जिलों के कई चिकित्सक उपस्थित रहे और प्रशिक्षण लिया। वर्कशाप मे गर्भवती महिलाओं मे होने वाली स्वास्थ सम्बंधी दिक्कतों और जन्म के बाद नवजात शिशु मे होने वाली स्वास्थ सम्बंधी विषयों पर चर्चा किया गया।
वर्कशाप के दौरान स्त्री रोग विभाग (डा. सोनिया, डा. ममता, डा. शालिनी, डा वैभवकान्ती, डा. नुपूर) ने गर्भवती महिलाओं से जुड़े स्वास्थ सम्बंधी विषयों पर चर्चा करी जैसे कि मल्टीपल प्रेगनेंसी, एनिमिया, हाइपरटेंसिव डिसआर्डर इन प्रेगनेन्सी इत्यादि। प्रसव के दौरान ऐनसथिसिया से सम्बंधी विषयों पर संज्ञाहरण विभाग (डा. अमित ) ने प्रशिक्षण दिया। बाल रोग विभाग (डा. राजेश यादव, डा. रमेश, डा. दुर्गेश, डा. दिनेश) ने नवजात शिशु की देखरेख और इमरजेंसी मैनेजमेंट आफ न्यू बार्न चाइल्ड जैसे विषयों पर चर्चा की और प्रशिक्षण दिया। वर्कशाप मे उपस्थित सभी चिकित्सकों को काफी कुछ सिखने को मिला।