Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करते हुए अन्तरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया

जनवाद संवाददाता

इटावा/सैफई:  उ० प्र० आ० विश्वविद्यालय सैफई के नर्सिंग स्टाफ द्वारा कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करते हुए अन्तरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया, कार्यक्रम की शुरूआत विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने फ्लोरेंस नाइटिंगल(जिनके जन्मदिवस को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाते है) के चित्र पर माल्यापर्ण कर एवं केक काटकर किया।

इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, मुख्य नर्सिंग अधीक्षिका लवली जेम्स, सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 एसपी सिंह, प्रशासनिक अधिकारी उमाशंकर तथा नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने कहा कि इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में हेल्थ केयर वर्कर्स जिसमें नर्सिंग स्टाफ की भूमिका बेहद संजीदा एवं महत्वपूर्ण हो जाती है। इस गंभीर भूमिका को नर्सिंग स्टाफ बेहद जिम्मेदारी से निभा रहा हैं।

कार्यवाहक कुलपति ने बताया कि इस वर्ष अन्तरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस-2021 की थीम नर्स- ए वाॅयस टू लीड- ए विजन फाॅर फ्यूचर हेल्थकेयर रखा गया है। जिसका उद्देश्य नर्सिंग सेवा के प्रति सम्मान बढ़ाने के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सिंग के महत्व को बताता है। कोविड-19 दौर में नर्सिंग स्टाफ को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है इसके बावजूद नर्सिंग स्टाफ पूरे समर्पण के साथ कोविड मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं।

चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार ने कहा कि नर्सिंग बेहद महत्वपूर्ण प्रोफेशन है। कोविड-19 महामारी के दौरान नर्सिंग स्टाफ अपने जान को जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं। नर्सिग स्टाफ अपने परिवार से दूर रहकर दिन-रात अपनी ड्यूटी पूरी तत्परता, निष्ठा और ईमानदारी के साथ कर रहे हैं।

मुख्य नर्सिंग अधीक्षिका लवली जेम्स ने कहा कि नर्सिंग प्रोफेशन सेवाभाव, त्याग एवं चुनौतियों का प्रोफेशन है। उन्होंने बताया कि फ्लोरंस नाइटिंगेल को विश्व की पहली नर्स कहा जाता है। उन्होंने क्रीमियन युद्ध के दौरान लालटेन लेकर घायल ब्रिटिश सैनिकों की देखभाल की थी। इस वजह से उन्हें लेडी विद द लैंप भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग सेवा के साहस और सराहनीय कार्य के सम्मान में यह दिवस मनाया जाता है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स