Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: छात्र इंद्रा मेघवाल की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

ब्यूरो संवाददाता
इटावा : राजस्थान के जलोर स्थित एक स्कूल के प्रधानाध्यापक की पिटाई से आठ वर्षीय छात्र की मौत के विरोध में व आरोपित को फांसी देने की मांग करते हुए ABSS संस्था की ओर से अजितनगर से शास्त्री चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में काफी लोग शामिल थे। सभी आरोपित को फांसी देने की मांग कर रहे थे।
मार्च में शामिल लोग ने बताया कि राजस्थान राज्य के जलोर स्थित एक स्कूल में अध्ययनरत आठ वर्षीय तीसरी कक्षा के छात्र इंद्र मेघवाल ने प्रधानाध्यापक की मटकी से पानी पी लिया था। इसे लेकर प्रधानाध्यापक ने बेरहमी से उस मासूम की पिटाई कर दी। इसके बाद छात्र जिंदगी और मौत से जूझता रहा। 13 अगस्त को उसकी मौत हो गई।