Etawah News: Candidate Dr. Shivpratap did door to door public relations
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा प्रत्याशी शिव प्रताप राजपूत के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क कर वोट मांगे और दिल्ली में मिल रही मूलभूत सुविधाओं के बारे में लोगों को बताया और अपील की एक मौका आप को देकर भारी मतों से विजई बनाएं और 300 यूनिट बिजली फ्री महिलाओं को बस किराया फ्री, पानी, बच्चों की अच्छी शिक्षा फ्री ,चिकित्सा फ्री का लाभ उठाएं।

प्रमुख मार्गों पचराहा, भूरा, चमरेटी, आलमपुरा, वेदन टोला, कुंज, छैराहा, बाह अड्डा, छिपैटी, शाह ग्रान नखासा, पुरबिया टोला पर डोर टू डोर और शॉप टू शॉप जाकर दुकानदारों से मुलाकात की और इस बार झाड़ू के आगे वाला बटन दबाने की अपील की जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष संजीव शाक्य, जिला उपाध्यक्ष इक़रार अहमद, जिला महासचिव ऋचा कुशवाह, जिला कोषाध्यक्ष ब्रजेन्द्र जैन, मनोज यादव, महिला उपाध्यक्ष अंजना दोहरे, यूथ विंग अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर मौजूद रहे।