रिषीपाल सिंह इटावा । भरथना कस्बे के कई गणमान्य व वरिष्ठ लोगो ने बाईपास के विरोध में अपनी बात रखी व उसी अनुसार आज सभी साथियों के साथ माननीय नितिन गड़करी जी केंद्रीय मंत्री ( सड़क परिवहन और राजमार्ग ) को संबोधित ज्ञापन माननीय जिलाधिकारी महोदय व माननीय अधिशाषी अभियंता रा. मा. खंड लोक निर्माण विभाग इटावा को दिया ।

ज्ञापनकारियों कहा कि जबसे राष्ट्रीय राजमार्ग 91 A का चौड़ीकरण प्रस्तावित हुआ व उसका बजट पास हुआ है तभी से कुछ व्यापारी लोग भरथना कस्बे जिसकी आबादी अभी एक लाख से बहुत कम है, बाईपास निकालने की मांग कर रहे है और उनकी मांग पर प्रशाशन द्वारा बाईपास मार्ग की नाप तोल भी होने लगी है जबकि भर्थना शहर की 90% जनता इस बाईपास के विरोध में है एवं उनका मानना है कि बाईपास निकलने से भर्थना कस्बा व्यापारिक रूप से शून्य हो जाएगा एवं मुख्यमार्ग के चौड़ा होने की संभावनाएं हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगी। इसी सम्बंध में बाईपास की मांग के विरोध में माननीय तहसीलदार महोदय, माननीय जिलाधिकारी महोदय व माननीय अधिशाषी अभियंता महोदय रा. मा. खंड लोक निर्माण विभाग इटावा को, भर्थना को जनता के हस्ताक्षर सहित ज्ञापन दिया गया। जिनमे मुख्यतः मधुर यादव, बृजेश कुमार, अवधेश कुमार, संजीव कुमार, इंद्रेश कुमार, ऋषि कुमार, अनमोल यादव, मनीष कुमार, अमन टेरी आदि शामिल रहे।