संवाददाता आशीष कुमार
इटावा / जसवंतनगर : क्षेत्र के निलोई गांव में 70 वर्षीय वृद्ध मुन्ना लाल शाक्य पुत्र लालाराम शाक्य की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। गांव के बाहर खेतों के पास बनी एक छोटी कोठरी में उनका जला हुआ शब मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के पास खून के निशान पाए जाने के बाद परिजन और ग्रामीण इसे हत्या का साक्ष्य मिटाने का मामला मान रहे हैं. पुलिस ने जले शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है

सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे रोज क़ी भांति मुन्नालाल का पुत्र ज़ब अपने खेतोँ पर पहुँचा और कोठरी में धुआँ निकलते हुए देखा और पास पहुंचा तो अंदर अपने पिता मुन्ना लाल का जला हुआ शव पड़ा देखा तो उसकी चीख निकल गईं और उसने शोर मचाया तो गाँब बाले उस कोठरी क़ी तरफ दौड़ पड़े.यह देख गांव में अफरा तफरी मच गई ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी बताया गया कि मुन्नालाल कोठरी में अकेले रहते थे
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कमल भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया जांच के दौरान कोठरी के दरवाजे के पास खून के निशान मिले जिससे मामला और गंभीर हो गया ग्रामीण और परिजनों का कहना है कि पहले बृद्ध की हत्या की गई और फिर शब को जलाकर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया.
मामले को लेकर क्षेत्राअधिकारी जसवंतनगर आयुषी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई थी.शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है जांच के दौरान जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी।
पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मृतक के संपर्कों की जानकारी जुटा रही है अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच पूरी होने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण पता चलेगा. पुलिस अभी सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच में जुटी है।