Etawah News: भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा रेनेसां एकैडमी पर शौर्य एवं शहीदी सप्ताह गोष्ठी आयोजित

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: भारतीय संस्कृति की पोषक भारत विकास परिषद इटावा तुलसी ने आज रेनेसां एकैडमी पर शौर्य एवं शहीदी कृतज्ञता सप्ताह गोष्ठी आयोजित कर मनाया। विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रबंधक डॉ उदयवीर सिंह ने कहा कि सिख धर्म के दशम गुरु गुरुगोविंद सिंह जी ने अपने पूरे परिवार को राष्ट्र की अस्मिता एवं मानवता की रक्षा के लिए हंसते हुए न्योछावर कर दिया हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
सचिव नीलिमा चौधरी ने बताया कि 1704 ईस्वी के दिसंबर माह मे ही गुरु गोविंद सिंह जी के दो बड़े बेटे मुगलों से युद्ध करते हुए शहीद हुए, जबकि दो छोटे साहबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को अल्पायु में ही जिंदा दीवारों में चुनवा दिया गया था। प्रीतम खन्ना ने बताया कि फतेहगढ़ साहिब सहित दुनिया भर के गुरुद्वारों में 20 से 27 दिसंबर तक शौर्य कृतज्ञता शहीदी सप्ताह मनाया जाता है इस सप्ताह सिख समाज के लोग उन्हें याद करते हुए शबद कीर्तन पाठ करते हैं और जमीन पर सोते हैं।
पंकज कुमार सिंह चौहान ने कहा कि राष्ट्र की इन महान विभूतियों के गौरवशाली इतिहास को हमें आत्मसात करना चाहिए साथ ही युवा पीढ़ी को उनके विषय में बताते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने को प्रेरित करना चाहिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुशीला राजावत ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि “दो थे बेटे गुरु गोविंद के, रक्षक थे पंजाब सिंध के, उज्जवल तारे इसी हिंद के, दीवारों में चिनवा दिए उम्र थी नादानी, ना आया एक बूंद पानी, नयन में एक बूंद पानी”।
इस गोष्टी के उपरांत सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर साहेबजादौ के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गोष्ठी को सफल बनाने में तुलसी के सभी सदस्यों एवं विद्यालय परिवार का सराहनीय सहयोग रहा।