Etawah News: बापू की पुण्यतिथि पर किया नमन

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा कस्बा बसरेहर के अंतर्गत आज को 30 जनवरी को शहादत दिवस के रूप में माना कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रामकुमार सविता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया तथा विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि आज के ही दिन 1950 को देश के प्रथम आतंकवादी नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसलिए हम सब आज के दिन को शहादत दिवस के रूप में मना रहे हैं श्री सविता ने कहा कि आज गांधी के विचार धारकों को गांधीजी के पद चिन्हों पर चलने वाले लोगों को अपमानित होना पड़ रहा है गांधी के विचार धारकों को आए दिन उत्पीड़न फर्जी मुकदमे गांधी विचारधारा के आंदोलनों को कुचला जा रहा है वही नाथूराम गोडसे के विचारों का भारत बनता चला जा रहा है बड़े अफसोस की बात है के गॉडसे की विचार धाराओं से जुड़े लोग कभी लाल किला पर हमला करते हैं तो कभी गांधी के विचारों को कुचलते हैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत को एक सूत्र में एकत्र कर भारत में एक नई प्रेरणा देकर आजादी दिलाने में जो सहयोग किया था उसे आज गॉडसे की विचारधारा इस आजादी को हमसे छीनना चाहती हैं गांधीवादी तरीके से चलने वाले लोगों को कमजोर करने में लगे हुए हैं हमें आज संकल्प लेना चाहिए नाथूराम गोडसे के विचार धारकों को मुंह तोड़ जवाब देंगे आज के दिन हम समस्त कांग्रेस जन शपथ लेते हैं गोडसे की विचारधारा नेस्तनाबूद करके ही दम लेंगे। आज की विचार गोष्ठी में अपने विचार रखने वालों में बबलू रामपुरा, प्रेम शंकर, रामकिशन नगला छाती औसान सिंह धीरेंद्र सिंह यादव दूधिया बसगंवा जय वीर सिंह भानु किशोर राम अवतार ठाकुर नीरज राठौर बसरेहर रामजीलाल महाराज सिंह कमलेश कुमार यादव आशीष पोरवाल सुभाष चंद्र सहित दर्जनों लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।