Etawah News: भाजपा सरकार ने चंद पूंजीपतियों को बढ़ावा दिया और गरीबों से किए अपने वायदों पर खरी नहीं उतरी: शिवपाल यादव

आशीष कुमार
इटावा: जसवंतनगर भाजपा सरकार ने चंद पूंजीपतियों को बढ़ावा दिया और गरीबों से किए अपने वायदों पर खरी नहीं उतरी है। अधिकारी कर्मचारी बेलगाम और रिश्वतखोरी में लिप्त हैं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। यह बात प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कही। वे बीहड़ी क्षेत्र में स्थित ब्रह्माणी देवी मंदिर में देवी दर्शन कर बाहर मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं कोरोना महामारी की साल भर पहले से जानकारी होने के बावजूद सरकार द्वारा कोई तैयारियां न कर जनता के साथ खिलवाड़ किया गया है। गरीब जनता का काम बिना रिश्वत के नहीं हो रहा है लेखपाल तहसीलदार से लेकर पीसीएस अधिकारी तक रिश्वतखोरी में लिप्त हैं।
उन्होंने भाजपा सरकार को भ्रष्ट बताते हुए उखाड़ फेंकने का आव्हान किया है। इस दौरान प्रसपा नेता अनुज मोंटी यादव, पूर्व प्रधान गोपीनाथ पाराशर, राम बहादुर धनगर, विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू, बजरंगी यादव, हरिशंकर राशन डीलर, दीपू जादौन, शिव शंकर धाकरे इत्यादि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।