दिलीप कुमार : इटावा इस माह मीटर रीडर उपभोक्ताओं के घरों पर रीडिंग लेने नहीं जाएंगे। उपभोक्ताओं के जो मोबाइल नम्बर फीड हैं उन्ही पर बिल भेजे जाएंगे। यह बिल पिछले तीन महीनों के बिल के औसत के आधार पर बनाए जा रहे हैं। हालांकि दुकानों व उधोगों की मीटर रीडिंग की जाएगी और यह काम 14 अप्रैल के बाद शुरू होगा। उपभोक्ताओं से ऑनलाइन बिल जमा करने की अपील भी की जा रही है।
अभी तक बिजली बिल के लिए मीटर घर घर जाकर रीडिंग लेकर बिल बनाते थे लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस महीने बिजली विभाग के मीटर रीडर घरों पर नहीं जाएंगे और औसत आधार पर बिलिंग होगी। अधिशाषी अभियंता राहुल बाबू कटियार ने बताया कि बिल बनाए जाने का काम शुरू कर दिया गया है और अगले सप्ताह से उपभोक्ताओं के मोबाइल पर बिल भेजे जाने का काम शुरू हो जाएगा।
उन्होने बताया कि दुकानों, प्रतिष्ठानों और उधोगों के मीटरों की रीडिंग कराई जाएगी और रीड़िग के आधार पर बिल बनाया जाएगा। यह कार्य 14 अप्रैल के बाद किए शुरू किए जाने की संभावना हैं। उन्होने यह भी कहा कि जूनियर इंजीनियर व एसडीओ लगातार सक्रिय हैं और निर्वाध बिजली सप्लाई की व्यवस्था की गई है।