Etawah News: गाय को बचाने में बाइक डिवाइडर से टकराई, तीन घायल

संवाददाता: आशीष कुमार
इटावा: विकास खण्ड जसवंतनगर में बाइक सवार तीन लोग नेशनल हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर घायल हो गए जिनमें एक की हालत गंभीर बताई गई है जिसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है। घटना देर शाम की है जब क्षेत्र के नगला भारे गांव निवासी बाइक सवार तीन लोग अछल्दा में किसी रिश्तेदार के यहां से वापस लौट रहे थे। जैसे ही हाईवे पर मलाजनी के निकट पहुंचे तभी अचानक किसी गौवंश से बचने के चक्कर में उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिससे बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए।
30 वर्षीय दिलीप कुमार शाक्य पुत्र सोबरन सिंह के मुंह सिर हाथ पैर में गंभीर रूप से चोटें आई हैं लिहाजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने उन्हें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया। जबकि उसी बाइक पर सवार 18 वर्षीय गोविंद शाक्य पुत्र कैलाश चंद्र व 35 वर्षीय जबर सिंह पुत्र उदयवीर सिंह के भी हाथ पैर व मुंह में चोटें आई हैं जिनका इलाज यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन समेत पड़ोसी भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए थे।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक ने बताया कि गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को सैफई पीजीआई में रैफर कर दिया गया है।