Etawah News : भर्थना एसडीएम नम्रता सिंह ने कार्यालय में किया पौधरोपण

दिलीप कुमार इटावा: बुधवार को एसडीएम कार्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें भर्थना की नव नियुक्त एसडीएम नम्रता सिंह ने पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देते हुए कहा कि पौधे मानव जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। पौधे लगाना जितना महत्वपूर्ण है उतना ही उनकी सुरक्षा करना भी महत्वपूर्ण है। प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति अपना उत्तरदायित्व निर्वहन करना चाहिए। इससे पहले उन्होंने कार्यालय परिसर में कुछ फल व छायादार पौधे रोपे।
इस अवसर पर एसडीएम ने परिसर में स्वयं पौधा लगाकर कहा कि धरती की सुंदरता हरियाली से है तथा मानव जीवन का अस्तित्व पेड़-पौधों से है। इसलिए पेड़-पौधे लगाना और उनकी सुरक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। पौधे परोपकार की भावना से हमें ऑक्सीजन, छाया, फल-फूल, जड़ी-बूटियां तथा लकड़ी देते हैं। पौधों के बिना जीवन की कल्पना असंभव है। उन्होंने कहा कि पौधे तैयार कर उनका निःशुल्क वितरण करना, लगाना और उनका पोषण करना पुनीत कार्य है।