
रिषीपाल सिंह इटावा। जिलाधिकारी श्री जेबी सिंह ने बताया कि अगस्त में आने वाले त्यौहार गणेश चतुर्थी व मोर्हरम जो कि विभिन्न तिथियो में आयोजित होगे, ये त्योहार गृह मंत्रालय भारत सरकार की कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए सादगी के साथ मनाये जाएंगे।
इन सभी त्योहारों पर किसी भी प्रकार का जुलूस, झांकी आदि नही निकाली जाये एवं किसी भी परिस्थिति में भीड़ एकत्रित न होने पायें। वर्तमान परिस्थितियो में सुरक्षा के दृष्टिगत एवं संभावित खतरो को देखते हुए सतर्क रहने की आवश्यकता है।तथा असामाजिक तत्वों/आतंकवादियों एवं समाज में अस्थिरता फैलाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने की आवश्यकता है।
इस अविध में असामाजिक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था को भंग करने का संभावित प्रयास किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में सावधानी बरतने हेतु राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर कोविड-19 महामारी के रोकथाम हेतु निर्देश जारी किये गये हैं जिनका कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाये।
गणेश चतुर्थी के मौके पर किसी भी प्रकार की पूजा व कोई भी मूर्ति पाण्डालो में स्थापित न की जाये और न ही कोई शोभा यात्रा की अनुमति दी जाये। सभी श्रद्धालु अपने-अपने त्योहार अपने अपने घरो पर ही मनाएं ।
जिलाधिकारी जी ने बताया कि इसी प्रकार मोहर्रम के अवसर पर भी किसी भी प्रकार के जुलूस /ताजिया निकालने की अनुमति न दी जाये एवं धर्म गुरूओं से संवाद स्थापित कर कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन कराया जाये। सभी कार्यक्रमो के आयोजन के संबंध में धर्म गुरूओं के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित कराते हुए व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग लिया जाये। किसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़-भाड़ एकत्रित न होने दी जाये। त्योहारों पर सार्वजनिक स्थलों, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, सामाजिक स्थलों, संवेदनशील स्थानों, धार्मिक स्थलों पर समय समय पर चैकिंग की जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि यातायात व्यवस्था प्रभावति न होने पाये। धारा 144 का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि महिलाओं से किसी भी प्रकार की अभद्रतापूर्ण व्यवहार या छेडछाड़ आदि की घटनाये न होने पाये इसके लिए पर्याप्त मात्रा में सादी वर्दी में पुरूष एवं महिला पुलिस कर्मियों की मुख्य स्थानों पर डियूटी लगायी जाये।