Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah  News: मतगणना अपडेट: ब्लाक: बसरेहर, जीते प्रत्याशी के नाम, सूची 01

जनवाद संवाददाता

उत्तर प्रदेश में चार चरणों में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं। कोरोना को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों और पोलिंग एजेंटों को कड़े निर्देश दिए हैं। मतगणना केंद्रों में उन्हें ही प्रवेश मिलेगा, जिनकी 48 घंटे पहले की कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव होगी। मतगणना प्रक्रिया पूरी होने में लगभग दो दिन का समय लग सकता है। राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त मनोज कुमार ने सभी जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह आदेश दिया है कि प्रत्येक मतगणना केंद्र पर मेडिकल हेल्थ डेस्क खोले जाएं। इसी क्रम में ब्लाक बसरेहर में जिन ग्राम का परिणाम घोषित हुआ हे वो निम्न हैं :

बसरेहर विकास खंड की ग्राम पंचायत चौबिया का प्रधान पद का परिणाम घोषित। अनिल कुमार 592 वोट पाकर विजय। नेत्रपाल432 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर

सरेहर विकास खंड जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर प्रथम से समाजवादी पार्टी व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पंकज यादव खेड़ाहेलु 1045 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी से आगे चल रहे हैं

बसरेहर विकास खंड की ग्राम पंचायत बीना का प्रधान पद का परिणाम घोषित। कु.नितिन मुकेश 777 वोट पाकर विजय। सीमा देवी 471 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही।

बसरेहर विकास खंड की ग्राम पंचायत सराय मलपुरा का प्रधान पद का परिणाम घोषित। निर्मला 509 निर्मला देवी पाकर विजय। गुड्डी 463 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही।

बसरेहर विकासखंड के राहिन गक़ प्रधान पद पर रवितेश उर्फ मनोज कुमार शाक्य विजयी।

अन्य ग्राम पंचायतों की मतगणना अभी प्रक्रियाधीन है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स