Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : बकेवर नगर पंचायत को राष्ट्रीय स्तर पर स्वछता सर्वे में टॉप 20 में चुना गया

विनय कुमार इटावा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 20 अगस्त को नगर पंचायत बकेवर को वर्चुअल रूप से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पुरस्कृत किया जाएगा। नगर पंचायत बकेवर के राष्ट्रीय स्वछता सर्वे में चुने जाने पर नगर पंचायत के अधिकरियों, कर्मचारियों में भारी खुशी की लहर है। ईओ अजय कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मिलकर नगर को स्वच्छ बनाने के लिए भरपूर प्रयास किये।

Etawah News

कम्प्यूटर पर नगर पंचायत बकेवर के सभी सम्बंधित स्थानों व कार्य ऑनलाइन करने व सिटीजन फीड बैक के आधार पर सर्वे टीम ने नगर पंचायत बकेवर को राष्ट्रीय स्तर पर स्वछता के तहत प्रदेश भर की नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों में से चुनी गई टॉप 20 में से नगर पंचायत बकेवर को 17वां स्थान मिला है। प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र बनारस नगर निगम को दूसरा स्थान मिला है। शाहजहांपुर को तीसरा व प्रदेश की राजधानी लखनऊ को चौथा स्थान मिला है जबकि इटावा के पड़ोसी जनपद फिरोजाबाद को 5वां स्थान मिला है कन्नौज नगर पालिका को 6वां स्थान मिला है। इटावा जनपद की तीन नगर पालिकाओं व तीन नगर पंचायतों में से बकेवर नगर पंचायत पूरे प्रदेश में 17 वें स्थान पर चुनी गई है।

राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता सर्वे करने वाली टीम ने आकर नगर के लोगों से फीड बैक लिया था। एमआईएस व सिटीजन फीडबैक के आधार पर नगर को प्रदेश में 17 वें स्थान पर स्वच्छ्ता में रखा गया।
नगर पंचायत को स्वच्छ रखने ले लिए ईओ के द्वारा नगर पंचायत के सभी 12 वार्डों में स्वच्छता समितियों का गठन किया गया।एमआईएस फिलिंग अंतर्गत नगर पंचायत के संविदा कम्प्यूटर कर्मचारी अनूप कुमार के द्वारा नगर पंचायत बकेवर के सभी सार्वजनिक सुलभ शौचालय, मूत्रालय, व अन्य स्थानों की जानकारी को ऑनलाइन किया गया। स्वच्छता समितियों के स्वच्छता के प्रयासों पर सर्वे टीम ने नगर पंचायत के नागरिकों से फीडबैक लिया था।

नगर पंचायत बकेवर के इस पुरस्कार के लिए 5 लोगों जिलाधिकारी इटावा जेबी सिंह , एडीएम व चेयरमैन बकेवर विनोद कुमार दोहरे, ईओ अजय कुमार, कम्प्यूटर संविदा कर्मी अनूप कुमार के नाम भेजे गए हैं। 20 अगस्त गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम में वर्चुअली वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ये पुरस्कार देंगे।

पुरस्कार के लिए जिला एनआईसी कार्यालय पर उक्त 5 लोग मौजूद रहेंगे।
नगर पंचायत बकेवर को स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप 20 में 17 वें स्थान पे चुने जाने पर ईओ अजय कुमार सहित सभी कर्मचारियों में खुशी की लहर है कि उनकी मेहनत रंग लाई |

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स