Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा को बाइक सवार ने टक्कर मारी

संवाददाता महेश कुमार

इटावा: एक छात्रा को बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे छात्रा बुरी तरह घायल हो गई। गंभीरावस्था में होने के कारण उसे सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया है। नगला भगत गांव निवासी बसपा नेता सुघर सिंह बौद्ध की पुत्री जागृति बौद्ध जो सिद्धार्थ महाविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है।

शाम 4.30 बजे के आसपास कस्बे से कोचिंग पढ़ वापस घर लौट रही थी कि इसी दौरान एक बाइक सवार ने उसे नगला अर्जुन स्थित एक भट्टे के सामने टक्कर मारकर घायल कर दिया तभी वहां से गुजर रहे कारसवारों ने अस्पताल पहुंचाने में मदद की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि छात्रा के कुछ दांत भी टूट गए हैं और सिर में गंभीर चोट आई हैं इसलिए पीजीआई सैफई रेफर कर दिया गया है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स