Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: बी.एड बेरोजगार संगठन ने सपा प्रत्याशियों को दिया चुनावी समर्थन।

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा: रविवार सुबह 8 बजे बी.एड बेरोजगार संगठन के जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह अपने साथियों के साथ सपा प्रत्याशी विधान सभा 200 सदर इटावा सर्वेश शाक्य जी से मिले उन्हें माला पहनाकर अपना समर्थन दिया और इसके बाद शिवपाल यादव जी के घर पर साथियों सहित जाकर उन्हें भी जसवंत नगर विधानसभा के लिए समर्थन दिया और समर्थन पत्र सौंपा।

Etawah News: B.Ed unemployed organization gave electoral support to SP candidates.

जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा की उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में युवा वर्ग बी एड संगठन उनके साथ है पूरे उत्तर प्रदेश में फैले बी एड संगठन के लोग सपा का समर्थन कर रहे हैं दोनो ही लोग शिवपाल जी और सर्वेश शाक्य जी ने बी एड संगठन और युवाओं का धन्यवाद किया और उनका समर्थन स्वीकार किया।

इस मौके पर पहुंचे लोगो में जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, पंकज शाक्य, सतेंद्र पाल, हरिशंकर, जितेंद्र, अरविंद, मु राशिद, नवीन शुक्ला, शेख सिराजुद्दीन, मो आरिफ, संदीप कुमार, कु रिचा, मो सलीम, प्रमोद शाक्य, धर्मवीर भदौरिया, अनिल, नरेंद्र, प्रबल, आलोक और तकरीबन 50 लोग मजूद रहे।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स