Etawah News: आवकारी टीम ने युवक को देशी शराब सहित किया गिरफ्तार

संवाददाता मनोज कुमार
इटावा: शहर आबकारी निरीक्षक अमित कुमार ने मुखविर की सूचना पर शाम के समय सपना वर्कशाप के सामने रामेत थाना बढपुरा चाय के खोखे में लक्ष्मन सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह निवासी ग्राम हवेलिया बढ़पुरा इटावा के कब्जे से 35 पौआ मस्तीह ब्रान्ड देशी शराब (प्रत्येक 200m ) 05 पौआ मैकडबल के 01 व्हस्की (प्रत्येक 180ML ) 07 पौआ ऑफीसर च्वाइस टेट्रा पैक व्हस्की (प्रत्येक 180ML ) वरामद कर युवक को देशी शराब सहित किया गिरफ्तार किया गया।
एक मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पेलेंडर (बिना नम्बर की ) -धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम में शराब विक्री के अन्तर्गत थाना बढपुरा के अभियोग पंजीकृत कराया गया / भाल , मुलजिम मय वाहन सहित थाना वढपुरा की सुपुर्दगी में दिया गया ।इस कार्यवाही में आबकारी निरीक्षकअमित कुमार, ओंकार सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही तहसीलदार सिंह आनंद प्रकाश तिवारी,के अलावा आवकारी सिपाही मोहम्मद सादिक सिद्दीकी, अतुल दीक्षित आदि मौजूद रहे।