ब्यूरो संवाददाता
इटावा/जसवंतनगर : शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षणिक गतिविधियों के लिए सुप्रसिद्ध एसपीएस ग्लोबल स्कूल में स्पोर्ट्स डे पर एथलेटिक्स हाउस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले स्कूली खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपना दम खम दिखाया और पदक जीते।

संस्था के डायरेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में डिस्कस थ्रो जूनियर बालक वर्ग में ऐरिक, अंशुमान और कुशाग्र क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। शॉटपुट गोला सीनियर बालक वर्ग में अरुणेंद्र ने प्रथम, नैतिक द्वितीय व आदित्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग में सिखा प्रथम, रेशु ने द्वितीय और नंदिनी तृतीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग में आशी ने पहला और अंशिका ने दूसरा स्थान पाया। लॉन्ग जम्प जूनियर बालक वर्ग में वैभव प्रथम, रोहन द्वितीय और आयुष तृतीय स्थान पर रहे।

200 मीटर रेस सीनियर बालक वर्ग में अर्पित ने बाजी मारी, अरुणेंद्र और पुष्पेंद्र क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर रेस सब-जूनियर बालिका वर्ग में जाह्नवी प्रथम नित्या द्वितीय सिद्धि तृतीय रही। 4100 मीटर रिले रेस में सीनियर बालिका वर्ग में ब्लू हाउस प्रथम यलो हाउस द्वितीय ग्रीन हाउस तृतीय स्थान पर रहा। जूनियर बालक वर्ग में रेड हाउस ने प्रथम ग्रीन हाउस ड्यूटी और ब्लू हाउस तृतीय स्थान पर रहा। स्कूल प्रबंधक आशुतोष यादव प्रधानाचार्य लिजी फांसेस व स्कूल स्टाफ प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी बच्चों का उत्साहवर्धन करते नजर आए।