Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: पशु व्यापारी के अपहरण में एक और अपहरणकर्त्ता किया गिरफतार

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: 15 नबम्बर को इकदिल इलाके में पशु व्यापारी हरेंद्र यादव के अपहरण के मामले में एक और अपहरणकर्त्ता किया गया गिरफतार, अब तक 6 अपहरणकर्ता किये जा चुके है गिरफतार, 15 लाख की फिरौती के लिए किया गया था अपहरण।
सीओ सिटी के नेतृत्व में इकदिल पुलिस और एसओजी की सयुंक्त कार्यवाही में भूरे यादव को गिरफ्तारा कर 5 बंदूक, 15 कारतूस, एक जोड़ी फौजी ड्रेस की गई बरामद, एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी जानकरी