लेखक- महाशक्ति: प्रदेश अध्यक्ष(अधिकारों की ताकत)
इटावा: संस्था अधिकारों की ताकत के प्रदेश अध्यक्ष महाशक्ति जी जो स्वयं रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हैं उन्होंने आज तक रिपोर्टर अंजना ओम कश्यप के बयान कि “फार्मासिस्ट झोलाछाप होते हैं” इस पर आपत्ति जताते हुए उनके इस आपत्तिजनक टिप्पणी की घोर निंदा की है।
प्रदेश अध्यक्ष जी बताते हैं कि मेडिकल के क्षेत्र में फार्मासिस्ट की एक विशेष भागीदारी होती है। बिना फार्मासिस्ट मेडिकल क्षेत्र अधूरा है।जितनी भी दवाएं अस्पतालों व बाजार में उपलब्ध है वो सब फार्मासिस्ट की वजह से ही है।
मैं महाशक्ति यह अपील करना चाहूंगा कि अंजना ओम कश्यप जी को मेडिकल क्षेत्र में फार्मासिस्ट की भागीदारी के बारे में समझना चाहिए तथा इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी चाहिए।