Etawah News: Alleging collusion between the BJP government and Adani, Congressmen staged a vigorous protest
ब्यूरो संवाददाता
इटावा : शहर के शास्त्री चौराहा स्तिथ लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के नीचे कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं ने गौतम अडानी के शेयरों में गिरावट को देखते हुए सरकार द्वारा एलआईसी, एसबीआई बैंक द्वारा लोन देने के मामले का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। अडानी के व्यापार में घाटा होने की चर्चा पर विदेशी रिसर्च एजेंसी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने पर जिस तरह से लगातार अडानी समूह के शेयर गिर रहे है, वहीं कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार और अडानी की मिली भगत का आरोप लगाना शुरू कर दिया है।
जिला अध्यक्ष मलखान सिंह ने बताया कि इस धरना प्रदर्शन का उद्देश्य अडानी के खिलाफ जांच और सरकार की मिलीभगत की भी जांच की मांग की है। इस देशव्यापी कांग्रेस के प्रदर्शन का उद्देश्य केंद्र सरकार को घेरना और उनकी नीतियों का विरोध कर आम आदमी को जगाने के लिए जारी है। इटावा जिले के कांग्रेस जिला अध्यक्ष मलखान सिंह ने बताया कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जो आई है, जिसमें अदानी ने एलआईसी और एसबीआई के शेयर खरीदे हैं। इसकी जांच के लिए संसद में मुद्दा उठाया जा रहा है, लेकिन इसमें सरकार जांच नहीं करा रही है।
हम लोगों की मांग है कि अडानी ग्रुप की जांच हो, गरीब ने बेटे बेटी की शिक्षा, स्वास्थ्य, शादी के लिए जो पैसा जमा किया है, उस पैसे को अडानी ग्रुप खाए जा रहा है इसकी जांच होनी चाहिए। एसबीआई और एलआईसी के शेयर को वापस होना चाहिए, यही हमारी मांग है। साजिश के तहत पूंजीपति मित्र को यह फायदा पहुंचाया है, यह वापस होना चाहिए। गरीब आदमी का पैसा लगा हुआ है, यह सुरक्षित रहे, इसकी गारंटी होनी चाहिए। इस प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे, वरिष्ठ सदस्य राशिद खान आदि मौजूद रहे।