Etawah News: पालिका सभागार में सर्व धर्म प्रार्थना कार्यक्रम

आशीष कुमार
इटावा।जसवंतनगर पालिका सभागार में सर्व धर्म प्रार्थना कार्यक्रम के तहत कोरोना मृतकों को श्रद्धांजलि और कोरोना पीड़ितों की स्वास्थ्य कामना के साथ दो मिनट का मौन रखा गया।
पालिकाध्यक्ष सुनील कुमार जौली की अध्यक्षता में अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस सर्व धर्म प्रार्थना कार्यक्रम में कोरोना मृतकों को श्रद्धांजलि देते वरिष्ठ पत्रकार एवं सैफई महोत्सव प्रबंधक वेदव्रत गुप्ता ने कहा है कि हम सभी उन सभी लोगों के स्वास्थ्य की कामना करने के लिए सर्व धर्म प्रार्थना कर रहे हैं जो अस्पतालों में उपचार और जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। इस महामारी ने हमारे करीबी शुभचिंतक और शख्सियत हमसे छीन लिए। उन्होंने सबसे वैक्सीन लगवाने की भी अपील की।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नवरत्न गौतम ने कहा कि कोरोना की भयावहता के कारण उत्पन्ना परिस्थितियों की वजह से हम और आप अपने जानकारों को श्रद्धांजलि देने से वंचित रह गए। इसकी टीस दिलों में है। उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अब कोरोना से लड़ने के उपायों का अक्षरशः पालन करना है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ड़ा.राजबहादुर सिंह व विधायक प्रतिनिधि मो.अहसान, व पूर्व सभासद मो.जहीर ने कहा हमारे आपके शुभचिंतकों के यहां कोरोना काल मे दर्दनाक घटनाएं हुई जिनसे हम घरों में मिलने व अस्पताल में हाल चाल जानने नहीं जा सके उनके लिए कुशलता की कामना करने का यह एक मार्मिक अवसर है।
इस मौके पर पत्रकार मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद जानिब, समाजसेवी इरशाद अहमद, राजकुमार, सभासद प्रमोद गुप्ता, मो. मजरुल्लाह ‘लड्डन’ खान , सरदार हेत सिंह सहित पालिका कर्मचारीगण व अन्य समाजसेवी शामिल हुए।