Etawah News : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मीडिया कर्मियों को किया सम्मानित

रिषीपाल सिंह इटावा । आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिलाध्यक्ष श्री जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला महामंत्री श्री धर्मेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में पक्का वाग स्थित युवा जिला कोषाध्यक्ष श्री रजीत सिंह कुशवाहा के प्रतिष्ठान पर इटावा शहर के सम्मानित पत्रकारो ने कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में अपनी और अपने परिवार की परवाह ना करते हुए, आम जनमानस के बीच पहुंच कर लोगों की समस्याओं एवं उनके कार्यों की पूर्ण सही जानकारी प्रिंट मीडिया के माध्यम से देने वाले कोरोना योद्धाओं का आज व्यापार मंडल ने कोरोना सेनानी सम्मान से सम्मानित किया ।
सम्मानित होने वाली श्री ओमप्रकाश बाथम पत्रकार दैनिक जागरण श्री शावेज नकवी मीडिया प्रभारी प्रेस क्लब इटावा श्री मसरूर खान पत्रकार दैनिक भास्कर एवं सदस्य प्रेस क्लब इटावा श्री दिलीप सिंह प्रेस फोटोग्राफर अमर उजाला श्री रवि बघेल प्रेस फोटोग्राफर दैनिक जागरण श्री सारिफ एजाज वरिष्ठ पत्रकार इटावा श्री देव आनंद गोयल प्रेस फोटोग्राफर पायनियर श्री सुनील यादव बबलू फोटोग्राफर हिन्दुस्तान श्री गुलशन भाटी पत्रकार अमर उजाला का जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन युवा जिला कोषाध्यक्ष रजीत सिंह कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष डॉ संतोष राठौर नगर मंत्री नवनीत जैन गोलू जैन आदि व्यापारी नेताओं ने कोरोना सेनानी प्रशस्ति पत्र और तिरंगा पट्टा पहला कर स्वागत किया जिला अध्यक्ष श्री जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल ने कहां प्रिंट मीडिया ने इस लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों में जो कार्य किया है वह प्रशंसनीय है मीडिया का योगदान हमेशा रहा है और रहेगा।