Etawah News: अलर्ट रही पुलिस, लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को की गश्त

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: पुलिस ने शुक्रवार को सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया। कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कई लोगों के चालान भी किए गए। सुबह के समय कुछ इलाकों में दुकान, प्रतिष्ठान खुलने की सूचना भी पुलिस को मिली थी। हाईवे पर भी खूब वाहन दिखाई पड़ रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने बाजारों का रुख किया। जो दुकानें खुली मिलीं उनके दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई। हाईवे पर चेकिग अभियान चलाया गया। पुलिस की सख्ती का असर 2 घंटे में ही दिखाई पड़ने लगा। बाजार सुनसान हो गए।
बेवजह खुले में घूम रहे लोगों को फटकार लगाकर घरों में भेजा गया। डेरी व दवाओं की दुकानों पर शारीरिक दूरी के नियम का पालन कराया गया। जो ग्राहक बिना मास्क लगाए दुकानों पर खड़े थे उनका भी चालान किया गया। फिर से बिना मास्क के मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी भी दी गई। नौरंगाबाद चौराहा, चौकुर्जी, पक्का तालाब, रामगंज, बस स्टैंड आदि इलाकों में भी पुलिस ने गश्त की। सभी से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई। सभी चौकी प्रभारियों को अपने-अपने हल्कों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।