Etawah News: All India Udyog Vyapar Mandal (Bansal Guth) launched voter awareness campaign
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला संरक्षक बृजेश मिश्रा जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ज़िला कोषाध्यक्ष सर्वेश चौहान के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिलाधिकारी श्रुति सिंह एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने पर्चा देकर शुभारंभ किया अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डोर टू डोर जाकर लोगों को पंपलेट वितरण किए और लोगों से शत प्रतिशत मतदान किए जाने की अपील की और कहा मतदान अवश्य करें।

जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल ने अभियान के दौरान कहा यह अभियान आज से शास्त्री चौराहे रेलवे स्टेशन से प्रारंभ हो गया है इसको व्यापार मंडल के पदाधिकारी गांव,कस्बा,शहर के बाजारों में जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे और शत प्रतिशत मतदान हो इसलिए व्यापार मंडल जागरूकता अभियान चला रहा है महिला पुरुष हो या दिव्यांग शत-प्रतिशत करें मतदान, छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान,लोकतंत्र का मजबूत आधार मतदान मतदान अवश्य पहले करें मतदान फिर करें जलपान इन नारों के साथ साथ लोगों को जागरुक किया।
जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने कहा हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है जो देश का भविष्य तय करता है,अतः अपना मतदान अवश्य करें और एक जागरूक मतदाता बने।
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरि शंकर पटेल ने जिलाधिकारी कार्यालय पर व्यापारियों को मतदान किए जाने एवं मतदान कराने को लेकर शपथ दिलाई।

इस मौके पर जिला संरक्षक बृजेश मिश्रा, युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ संतोष राठौर, महिला जिला अध्यक्ष मीना सिंह राजपूत,महिला नगर अध्यक्ष ऋचा कुशवाहा, जिला जिलामंत्री इकरार अहमद,जिला उपाध्यक्षलल्लू वारसी, सतीक मंसूरी आदि व्यापारी नेता उपस्थित रहे।