Etawah News: On the occasion of Maharaja Agrasen Jayanti, Agrawal Mahila Sabha organized a competition
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: श्री महाराजा अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल महिला सभा ने ध्रुव वाटिका में विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। महिलाओं ने महाराजा अग्रसेन के जीवन शैली पर प्रकाश डाला। अग्रवाल महिला सभा की अध्यक्ष ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने 108 वर्षों तक राज किया उन्होंने जिन जीवन मूल्यों को ग्रहण किया उनमे सदैव परंपरा में प्रयोग का संतुलित सामंजस्य दिखाई देता है।

अग्रवाल महिला सभा की ओर से वेस्ट क्राफ्ट, नेल आर्ट, मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पदाधिकारियों के अतिरिक्त इस कार्यक्रम के संचालन का दायित्व श्रीमती संगीता, विभा अग्रवाल, निधि अग्रवाल, अंजलि, जूही, ज्योति, ऋचा, पल्लवी, रीता, अपर्णा, स्वेता, अलका अग्रवाल आदि महिलाओ ने किया। अग्रवाल महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित सभी प्रतियोगिताओं में समाज की महिलाएं एवं बालिकाओं के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। उन्होंने समाज की सभी महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।