Etawah News: Advocate Bhavan will now be known as Netaji Mulayam Singh Yadav
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: नेता जी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए जिला बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने नेता जी के नाम पर अधिवक्ता भवन का नाम रखा है। यह कार्य जिला बार एसोसिएशन के प्रस्ताव पर किया गया है। अब अधिवक्ता भवन का नाम नेताजी मुलायम सिंह यादव अधिवक्ता कक्ष हो गया है।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार गौर और महामंत्री देवेंद्र पाल सिंह ने बताया है कि अधिवक्ता कक्ष का नाम नेता जी के नाम पर रख दिया गया है। उन्होने बताया कि वैसे तो नेता जी की मूर्ति स्थापित करने का प्रस्ताव पारित कर लिया गया है लेकिन समय की अवधि के मुताबिक ऐसा संभव नहीं हो सका है। आने वाले दिनों में नेताजी की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा।
जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने बताया कि पहले अधिवक्ता गण टीन सेट के नीचे बैठते थे लेकिन नेताजी ने करोड़ो रूपये खर्च करके अधिवक्ताओं के लिये पक्के निर्माण करवाये और अधिवक्ता भवन का निर्माण कराया था इस लिये उनको श्रद्धांजलि स्वरूप भवन का नाम नेताजी के नाम पर रखा गया है। इस दौरान रामशरण यादव, राजेश वर्मा, मनमोहन यादव मौजूद रहे।