Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: जसवंतनगर में एडीजी ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

संवाददाता: मनोज कुमार
इटावा: जसवंतनगर पहुंचे एडीजी जोन ने अपराध समीक्षा बैठक के बाद पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही अर्द्धसैनिक बल के ठहरने की व्यवस्था व तैयारियों आदि का जायजा लिया। अर्द्धसैनिक बल के ठहराव स्थल पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिले की सीमाओं से लगने वाले गैर जनपदों की सीमाओं के बारे में जानकारी ली।
एडीजी जोन ने कहा कि बॉर्डर चेकिंग पर 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। कंपनी के साथ आए अधिकारी से तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वह अर्द्धसैनिक बल के जवानों को ठहराए जाने वाले स्थानों पर विशेष नजर रखें।
पानी, बिजली, शौचालय आदि व्यवस्थाओं पर निगरानी के लिए कर्मी नियुक्त करें। इसके साथ ही अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।