Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: ट्रैक्टर लूट की फर्जी सूचना देने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

संवाददाता विकास यादव
इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्रीआकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओसी इटावा व थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर लूट की फर्जी सूचना देने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
दिनांक 01.11.2020 को भूपेन्द्र सिंह पुत्र गंभीर सिंह निवासी बिरौनी कलां थाना फरह जनपद मथुरा द्वारा सूचना दी गयी कि 31.10.2020 को नोयडा से इटावा लाते समय नये न्यू होलेण्ड 3037 को आईटीआई पुल के पास 02 मोटरसाइकिल सवार 04 अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर लूट कर ले जाने के संबंध मे सूचना दी गयी थी जिस पर तत्काल कार्यवाही करते थाना फ्रेण्डस कालोनी पर मु0अ0स0 522/20 धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।
उक्त ट्रैक्टर लूट की घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु एसओजी इटावा व थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस से टीम गठित कर निर्देशित किया गया था । जिसके संबंध मे पुलिस टीम द्वारा इलैक्ट्रोनिक एवं मैनुअल साक्ष्य संकलित कर विवेचना की जा रही थी विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश आये कि मुकदमा वादी द्वारा ही नये ट्रैक्टर को ले जाकर बेचने की योजना बनाकर फर्जी लूट की सूचना दी गयी थी । जिसे पुलिस टीम द्वारा डीपीएस स्कूल इटावा के पास से ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया कि वह जनपद नोयडा से इटावा नये ट्रैक्टरो को शोरुम पर लेकर आता है तथा दिनांक 31.10.2020 को भी नये ट्रैक्टर को लेकर इटावा आ रहा था । तभी ट्रेक्टर को अन्य जगह ले जाकर बेचने की योजना बनाकर मेरे द्वारा फर्जी लूट की सूचना दी गयी थी ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. भूपेन्द्र सिंह पुत्र गंभीर सिंह निवासी बिरौनी कलां थाना फरह जनपद मथुरा