Etawah News : आम आदमी पार्टी इटावा द्वारा कानपुर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देकर ज्ञापन सौंपा

आम आदमी पार्टी इटावा द्वारा कानपुर वीर पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देकर ज्ञापन सौंपा
मनोज कुमार राजौरिया : कानपुर में पुलिसकर्मियों के साथ हुए जघन्य अपराध के विरुद्ध सभी विपक्षी दलों द्वारा भाजपा की कार्यशैली को घेरते हुए प्रतिदिन प्रदर्शन जारी है । उसी क्रम में आम आदमी पार्टी इटावा ने जिला मुख्यालय पर कानपुर में शहीद हुए पुलिस के जवानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्वाजली दी और मुख्यमंत्री योगी जी के नाम ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा।

Etawah News : आम आदमी पार्टी इटावा द्वारा कानपुर में शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देकर ज्ञापन सौंपा
उत्तर प्रदेश मे अपराधियों का हौसला बुलंद हो चुका है हत्या, डकैती, बलात्कार जैसे घटनाओं से प्रदेश की जनता पहले से ही डरी हुई थी ऐसे मे कानपुर मे यूपी पुलिस के 08 बहादुर जवानो की शहादत से स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश के लोगो की सुरक्षा करने वाले हमारे पुलिस भाई भी सुरक्षित नही है ऐसे मे प्रदेश की जनता स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही है |
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश निम्नलिखित बिंदुओ पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहती है
1- कानपुर मे शहीद हुए 08 पुलिस जवानो की घटना की हाइकोर्ट की निगरानी मे वर्तमान न्यायाधीश की निगरानी में उच्चस्तरीय जांच कराई जाए |
2- ऐसे कुख्यात अपराधियों को पकड़ने जाने वाले पुलिस के जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट उपलब्ध कराया जाए |
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश उपरोक्त बिंदुओं पर जनहित में आप से समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी आदेश दिए जाने की मांग करती है।
इस अवसर पर रुचि यादव प्रदेश सचिव, इक़रार अहमद जिलाउपाध्यक्ष, दीपकराज पूर्व सचिव, मोहन सिंह यादव जिला सचिव,रोहित कुशवाह cyss जिला अध्यक्ष, हेमलता महिला अध्यक्ष,एड. विपिन जी, डॉ. कैलाश नारायण शर्मा जी, ज्योति यादव आदि लोग उपस्थित रहे।