Etawah News: आम आदमी पार्टी प्रभारी डॉ. सी.पी. शाक्य ने की समीक्षा बैठक

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: लखनऊ रैली में जाएंगे दो हजार आप कार्यकर्ता: संजीव शाक्यआप इटावा के रैली प्रभारी डॉ सीपी शाक्य ने 2 जनवरी को लखनऊ में प्रस्तावित अरविंद केजरीवाल की रैली की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी चुनाव कार्यालय आईटीआई चौराहा पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष संजीव शाक्य ने रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी प्रभारियों, प्रत्याशियों को एक- एक हजार लोगों को रैली में ले जाने का लक्ष्य दिया और संगठन के सभी पदाधिकारियों को रैली को सफल बनाने के लिए अलग अलग विधानसभा से भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी। जिला अध्यक्ष ने बताया लखनऊ में विशाल ऐतिहासिक रैली होगी जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी उत्तर प्रदेश की जनता के लिए कई योजनाओं की गारंटी देंगे इसीलिए इस रैली को रोजगार गारंटी रैली नाम दिया गया है।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष इकरार अहमद, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती हेमलता दोहरे, जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती अंजना दोहरे, रामेश्वर दयाल, मनोज यादव, दिनेश सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, प्रशांत यादव, नरेंद्र सिंह, हरिओम सिंह, मथुरा प्रसाद यादव, नीरज कुमार सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।