Etawah News: बलात्कार पीड़ित दलित युवती के पिता से मिला आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल

संवाददाता विकास यादव
इटावा: आज देर शाम आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल चकवा बुजुर्ग गांव में बलात्कार पीड़ित दलित युवती के पिता से मिला और परिवार को हौसला दिलाते हुये कहा कि बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से ऋचा कुशवाहा, हेमलता, निशा सिंह ने शासन से माँग की कि पीड़िता को इंसाफ मिलना चाहिए और उस युवक को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिले।
पार्टी की महिला विंग की ऋचा कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिया था, लेकिन यह भाजपा की सरकार बेटियों की अस्मिता से खिलवाड़ में लगी है। पूरे प्रदेश में अपराध की बाढ़ आ गई है। बहू बेटी सुरक्षित नहीं रही। केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो,पीड़िता को उचित मुआवजा मिले जिससे वह सम्मान की जिंदगी जी सके। परिवार की सुरक्षा की व्यवस्था की जाये।